RBSE कक्षा 12वीं  के RESULT की प्रतीक्षा करने वाले छात्रों के लिए खुश खबरी हैं | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले रिजल्ट 16 मई & 20 मई को आने वाला था | लेकिन ये सभही झूठी अफवाह थी परन्तु अब ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नही हैं


इस पेज पर जो विद्यार्थी अपने 12 वीं RBSE Result का इंतजार कर रहे हैं वें रिजल्ट की latest जानकारी, Result की दिनांक तथा अन्य प्रासंगिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

मार्च के महीने में RBSE Board की SENIOR SECONDARY परीक्षा प्रारम्भ हुई थी और रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद हैं | बताया जा रहा हैं की रिजल्ट 25  मई तक घोषित किया जा सकता हैं

यदि हम गत वर्ष के रिजल्ट की बात करे तो पिछले साल 15 मई को घोषित हो गया था  लेकिन अबकी बार बोर्ड को रिजल्ट जारी करने में अधिक समय लग गया हैं अबकी बार बोर्ड एक साथ Science, Commerce, Arts के रिजल्ट जरी कर सकता हैं

हर साल बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र भाग लेते हैं और बोर्ड विवरण के अनुसार, इस साल अजमेर बोर्ड की 12 वीं अधिक संख्या में उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं सभी उम्मीदवार RBSE के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं

अजमेर बोर्ड 12वीं के परिणाम को कैसे डाउनलोड करें
1. नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
rajresults.nic.in
2. SENIOR SECONDARY (Science/Commerce/Arts ) - 2018 परिणाम पर क्लिक करे
3. अब एक नया टैब खोलें
4. फिर विद्यार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करें
5. कुछ समय बाद आप का परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
6. अब आप इसकी प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं

राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 का परिणाम अजमेर बोर्ड जारी करेगा जिसे आप बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर देख सकते हैं